इंदौर - उज्जैन में जश्न, छात्राएं बोलीं- ऐसी कार्रवाई होगी तो कोई बदमाश बेटियों की ओर आंख उठाकर नहीं देखेगा

इंदौर. हैदराबाद पुलिस द्वारा गैंगरेप के सभी आरोपियों के एनकाउंटर के बाद देशभर में एक खुशी की लहर है। इंदौर और उज्जैन में भी पुलिस की इस कार्रवाई का कई लोगों से समर्थन किया। इंदौर में में सड़क पर उतरकर लोगों ने मुंह मीठा करवाकर जश्न मनाया गया और जमकर नृत्य किया। वहीं उज्जैन में गर्ल्स डिग्री कॉलेज में युवतियों ने मिठाई बांटी और जमकर डांस कर हैदराबाद पुलिस को धन्यवाद कहा। छात्राओं का कहना था कि यदि इसी प्रकार से पुलिस कार्रवाई करने लगे तो देशभर में डरकर जीने को मजबूर बहन-बेटियों की ओर कोई आंख भी उठाकर नहीं देखेगा।


तेलंगाना दुष्कर्म के चारों आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी के मुताबिक, पुलिस आरोपियों को लेकर उस अंडरब्रिज पर पहुंची थी, जहां उन्होंने डॉक्टर को कैरोसिन डालकर जलाया था। पूछताछ और घटना को रीक्रिएट करने के दौरान आरोपी पुलिस के हथियार छुड़ा कर भागने लगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें चारों आरोपी मारे गए। साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर ने बताया कि चारों आरोपी शुक्रवार तड़के 3 से 6 बजे के बीच शादनगर स्थित चतनपल्ली में एनकाउंटर में मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा कि घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। 


14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए थे आरोपी
हैदराबाद में 27 नवंबर को टू-व्हीलर का टायर पंक्चर होने के बाद एक टोल प्लाजा के पास इंतजार कर रही 26 वर्षीय वेटरनरी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर का जला हुआ शव अगले दिन सुबह मिला था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु थे। आरिफ की उम्र 26 साल थी, जबकि बाकी आरोपियों की उम्र 20 साल बताई गई। ये सभी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर थे, जिन्होंने शराब पीने के बाद 7 घंटे तक डॉक्टर के साथ दरिंदगी की थी। इसके बाद पीड़ित को शादनगर के बाहरी इलाके में जला दिया था। चारों आरोपियों को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।