100-150 खर्च करने की बजाए इस एक पत्थर से दूर करें बॉडी हेयर

महिलाओं को अपनी त्वचा साफ और कोमल पसंद होती है। अक्सर महिलाएं बाजू और टांगों पर मौजूद हेयर रिमूव करवाने के लिए सैलून जाती हैं। मगर क्या आप जानती हैं कि आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किये हमेशा के लिए शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।


पुराने जमाने में बॉडी वैक्स या फिर अन्य हेयर रिमूवल क्रीमस नहीं होती थी। ऐसे में औरतें घर पर ही प्यूमिक स्टोन की मदद से बाजू और टांगों के बाल साफ किया करती थीं। जी हां, नहाते वक्त एड़ियां साफ करने वाला पत्थर आपके शरीर से बाल भी हटा सकता है। आइए जानते हैं कैसे इस्तेमाल किया जाए प्यूमिक स्टोन...


प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपनी बाजू और टांगों पर बॉडी वॉश अप्लाई करके उसे गुनगुने पानी के साथ वॉश करें।


-उसके बाद एक कंटेनर में गुनगुना पानी लेकर उसमें बादाम का तेल, ऑलिव ऑयल या फिर सरसों का तेल डालकर प्यूमिक स्टोन को उसमें डुबोकर रख दें।


- 10 मिनट के बाद फिर से त्वचा पर हल्का बॉडी वॉश या फिर साबुन अप्लाई करें। उसके बाद प्यूमिक स्टोन के साथ हल्के हाथ से त्वचा रगड़ें। ध्यान रहे प्यूमिक स्टोन को ज्यादा जोर से त्वचा पर नहीं रगड़ना। यदि आपको किसी तरह की जलन या फिर इरीटेशन महसूस होने लगे तो इस प्रक्रिया को उसी वक्त रोक दें। थोड़े दिन बाद फिर से इस प्रक्रिया को यूज करें।


 जलन तभी होगी जब आप जोर लगाकर प्यूमिक स्टोन रगड़ेंगे। बाल एक ही बार में नहीं जाएंगे, इस प्रक्रिया को लगातार 1-2 महीने तक करने से आपको असर दिखाई देगा।


-लगातार प्यूमिक स्टोन के इस्तेमाल से आप हमेशा के लिए Unwanted Hair  से छुटकारा पा सकेंगी। इस प्रक्रिया को चेहरे पर बिल्कुल अप्लाई न करें। चेहरे की त्वचा सॉफ्ट होती है, इससे आपको नुकसान पहुंच सकता है।